सलमान खान के बाद हॉलीवुड की इस सिंगर को सांप ने काटा, वीडियो शेयर करके बोलीं- फिर कभी नहीं...
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (12:33 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन बर्थडे से एक दिन पहले भाईजान को उनके फार्म हाउस पर सांप ने काट लिया था। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ ही घंटों बाद सलमान अपने फार्म हाउस लौट आए थे।
वहीं अब बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल सिंगर मेटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सिंगर ने शेयर किया है। वीडियो में सिंगर फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। शूट के लिए वह सांपों के साथ पोज करती दिखाई दे रही हैं।
इसी बीच एक सांप अचानक सिंगर मेटा के चेहरे पर काट लेता है। सांप के काटने से मेटा बुरी तरह डर जाती हैं और उसे तुरंत उठाकर फेंक देती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मेटा ने लिखा, 'फिर कभी नहीं।'
इस वीडियो के सामने के आने के बाद मेटा के फैंस चिंता में आ गए। हालांकि सिंगर को जिस सांप ने काटा था वह जहरीला नहीं था वह बिल्कुल ठीक हैं।