मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है।
इसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव की तलाश पुलिस कर रही हैं। एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस मामले में अपनी सफाई पेश की है। एल्विश का कहना है कि इस मामले में अगर एक पर्सेंट भी उनकी इन्वालमेंट मिल जाती है तो वे सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।
मेनका गांधी के आरोपों पर एल्विश यादव ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मेनका को जवाब दिया है। एल्विश ने पोस्ट किया, 'इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो। ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की?' इसके साथ उन्होंने #shameonmanekagandhi का इस्तेमाल किया है।
इसके अलावा एल्विश ने मेनका गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह एल्विश के खिलाफ मीडिया को बाइट देती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा, 'ऐसे लोगों को ऐसी पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफी भी तैयार रखें।'