बॉक्स ऑफिस पर सातवां दिन भी '12वीं फेल' के लिए रहा शानदार, किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (14:15 IST)
12th Fail Box Office Collection: फेमस फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म '12वीं फेल' को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म पहले दिन से ही अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में बेहद प्रतिभाशाली विक्रांत मैसी को मुख्य भूमिका में हैं। 
 
विधु विनोद चोपड़ा ने '12वीं फेल' के साथ एक और अहम उपलब्धि हासिल की है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 13 करोड़ की शानदार कमाई और सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.30 करोड़ का कलेक्शन जुटाया है। फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में जिनकी लाजवाब एक्टिंग हर किसी को पंसद आ रही हैं। 
 
ये फिल्म एक खूबसूरत इंस्पिरेशन भी है जो हर दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी सलफलता की मिसाल पेश कर रही है। 12वीं फेल ने देश भर में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। फिल्म को ज़बरदस्त तारीफें मिल रही है और वहीं मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने पहुंच रहे है। 
 
इस फिल्म की प्रेरणादायक कहानी दर्शकों के साथ कनेक्ट कर रही है जिससे ये सभी के लिए एक मस्ट वॉच बन गई है। ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी