टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस सदमे से अभी इंडस्ट्री उबरी भी नहीं थी कि अब एक सोशल मीडिया स्टार ने भी मौत के फंदे को गले लगा लिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोशल मीडिया स्टार 22 साल की लीना नागवंशी ने आत्महत्या कर ली है।
खबरों के अनुसार लीना ने अपने घर की छत से फांसी लगा ली। लीना के इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे। लीना शॉर्ट वीडियो, रील्स बनाती थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय थीं।
बताया जा रहा है कि लीना की मां बाजार गई थीं। जब वह घर लौटी तो बेटी अपने कमरे में नहीं थी, इसके बाद ऊपर छत पर गईं तो दरवाजा बाहर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ने के बाद लीना का शव फंदे से लटका मिला।