लंबे समय बाद हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म 'हाउसफुल 4' की खबर सामने आई है। फिल्म के लिए साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान दोबारा साथ आए हैं। इस कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की मल्टी-स्टारर फिल्म की कास्ट अभी तक तय नहीं हुई है। लीड में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख तो पक्के हैं। हीरोइंस के लिए नए नाम सामने आए हैं।
अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्में की हैं। इस फिल्म के लिए भी सूत्र के मुताबिक उनका नाम सोचा जा रहा है। दरअसल सोनाक्षी की मां चाहती हैं कि भी इस फिल्म का हिस्सा बनें। लेकिन निर्माता और निर्देशक अभी उनके नाम को लेकर विचार कर रहे हैं। कास्टिंग में परिणीति चोपड़ा का नाम ज़रूर लिया जा रहा है। इसके अलावा भी वे दूसरी हीरोइंस से बात कर रहे हैं।