बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर शादी के 4 साल बाद मां बनने वाली हैं। सोनम इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। सोनम कपूर अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। इसी बीच सोनम कपूर की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक बेबी नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि सोनम ने मार्च 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'हम सबसे बेस्ट बन सकते हैं। दो दिल। जो आपके साथ हर कदम पर, एक सुर में धड़केगा। एक परिवार, जो आपको प्यार और सपोर्ट देगा। हम तुम्हारा स्वागत करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।'