बिहार बाढ़ में भोला ने बेटा और भैंसों को खोया, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद

Webdunia
मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (18:09 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में रियल लाइफ हीरो बनकर सामने आए हैं। पहले गरीब प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान घर पहुंचाया फिर उनके रोजगार के लिए मुहीम शुरू की। सोनू सूद हर तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बीते दिनों सोनू सूद ने आंध्र प्रेदश के एक किसान परिवार को ट्रैक्टर डोनेट किया था। अब, ‘दबंग’ एक्टर बिहार की बाढ़ से प्रभावित हुए एक परिवार की मदद करने के लिए आगे आए हैं।

दरअसल, बिहार में बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। मोतिहारी जिले के एक गांव में एक शख्स ने बाढ़ में अपने बेटे और दो भैंसों को खो दिया है। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने बिहार की बाढ़ से प्रभावित हुए इस शख्स के लिए मदद की गुहार लगाई।

यूजर ने लिखा, “हमने पता किया है यह एक वास्तविक मामला है। भोला ने बाढ़ में अपने बेटे और उसकी कमाई का एकमात्र स्रोत दो भैंसों को खो दिया है। हमने फैसला किया है कि हम इसको एक गाय दान करेंगे ताकि गाय का दूध बेचकर वह अपनी जीविका चला सके। एक गाय की कीमत 50 से 60 रुपए है। कृपया सहयोग करें।”

जैसे ही इस ट्वीट पर सोनू सूद की नजर पड़ी तो उन्होंने इसको रीट्वीट करते हुए लिखा, “नुकसान के लिए खेद है, भैंसें आज शाम तक उनके घर पहुंच जाएंगी ताकि उनकी आजीविका में दिक्कत न हो। किसान बचाओ।”

बताते चलें, इससे पहले सोनू सूद ने खेतों में काम कर रही बच्चियों के घर ट्रैक्टर भेजने को लेकर भी रातों-रात सभी का दिल जीत लिया था। इसके साथ ही सोनू सूद ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी लड़की की भी मदद की है। हैदराबाद की रहने वाली शारदा की कोरोना लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी तो सोनू सूद ने परेशानी देखते हुए उन्हें जॉब लेटर मुहैया कराया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख