Sooraj Pancholi first reaction : बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने करीब 10 साल बाद फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस मामले में सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। फैसले के वक्त सूरज कोर्ट रूम में ही मौजूद थे। कोर्ट ने कहा कि सूरज के खिलाफ सबूत काफी नहीं हैं, इसलिए बरी किया जाता है।
वहीं अब जिया खान केस में कोर्ट से बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पहला रिएक्शन भी दिया है। सूरज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'सत्य की हमेशा जीत होती है।' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने और दिल वाली इमोजी भी लगाई है।