सूर्यवंशी ट्रेलर, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार एक और हिट के लिए तैयार

Webdunia
सोमवार, 2 मार्च 2020 (12:51 IST)
सूर्यवंशी का ट्रेलर आज रिलीज हुआ और इवेंट में शामिल होने के लिए अक्षय कुमार बाइक से आए। उन्होंने मुंबई के ट्रैफिक से परेशान होकर यह कदम उठाया। 
 
इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार अक्षय के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि 24 मार्च को फिल्म रिलीज होने वाली है और 22 दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। आमतौर पर दो-तीन महीने फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो जाता है। 

 
पुलिस ऑफिसर पर फिल्म बनाना रोहित को पसंद है। सिंघम और सिम्बा के रूप में वे किरदार गढ़ चुके हैं। अब उन्होंने तीसरा कैरेक्टर सूर्यवंशी पेश किया है। 
 
 
अक्षय और रोहित पहली बार साथ काम कर रहे हैं। लंबे समय बाद अक्षय इस तरह की मसाला फिल्म में नजर आएंगे। कैटरीना कैफ इवेंट में ऑरेंज ड्रेस में नजर आईं। 

ALSO READ: सूर्यवंशी ट्रेलर रिव्यू : रोहित-अक्षय की जुगलबंदी बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है धमाल

फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है। रोहित शेट्टी की फिल्मों के सारे मसाले इसमें मौजूद है। कहानी भी मजबूत लग रही है। अजय देवगन और रणवीर सिंह की सिंघम और सिम्बा के रूप में मौजूदगी फिल्म की स्टार वैल्यू को बढ़ा रही है। ट्रेलर देख कहा जा सकता है कि रोहित और अक्षय की यह फिल्म भी हिट होने की राह पर है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख