पुलिस अधिकारी ने बताया, हमें अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन हम मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।
किम से रोन कोरियन ड्रामा फिल्मों का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने 2009 में 'ए ब्रैंड न्यू लाइफ' से डेब्यू करके पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वह द मैन फ्रॉम नोव्हेयर, द नेबर्स, हाय! स्कूल-लव ऑन, सीक्रेट हीलर जैसे कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी थीं।
बीते दिनों किम काफी विवादों में घिर गई थीं। 2022 में एक्ट्रेस का नाम एक हाई प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में आया था। उनकी कार रेलिंग और ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई थी। इसके बाद कि पर 20 मिलियन वॉन (13,850 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था।