फैंस का इंतजार खत्म, इस‍ दिन रिलीज होगा सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा का ट्रेलर

WD Entertainment Desk

शनिवार, 10 अगस्त 2024 (14:58 IST)
Kanguva Trailer Release Date: स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस सूर्या स्टारर 'कंगुवा' इस साल की एक बड़ी फिल्म है। दिलचस्प पोस्टर और रोमांचक 'फायर सॉन्ग' से ध्यान आकर्षित करने के बाद, फैंस का इंतज़ार लगभग खत्म हो गया है। शिवा द्वारा डायरेक्टेड, ‘कंगुवा’ का मच अवेटेड ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। 
 
फिल्म की बड़ी रिलीज़ से पहले ही यह काफी उत्साह पैदा करने वाला है। कंगुवा के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ ही फिल्म के मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज की तारीख की घोषणा की है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Studio Green (@studiogreen_official)

पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'इंतजार हुआ खत्म! जीत का समय करीब आ रहा है। एक अनोखे जश्न के लिए तैयार हो जाइए। द ग्रैंड #KanguvaTrailer इस 12 अगस्त से आपका होने के लिए तैयार है #KanguvaFromOct10 Kanguva'
 
कंगुवा इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। 'कंगुवा' 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी