इस एक्ट्रेस ने पति पर लगाए नामर्दी के आरोप और ले रही हैं तलाक

बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (15:50 IST)
बांग्ला एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। खबर है कि वे अपनी तीसरी शादी भी तोड़ने जा रही हैं और उन्होंने कोर्ट के लिए अदालत में अर्जी भी लगा दी है। पति रोशन सिंह के खिलाफ उन्होंने सनसनीखेज बातें भी कही हैं। 
 

 
रोशन सिंह ने एक बांग्ला वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि वे श्राबंती के कई दोस्तों से संपर्क में हैं और उन्होंने बताया है कि श्राबंती लगातार उनकी (रोशन सिंह की) बुराई करती रहती है। 

श्राबंती ने तो यहां तक कहा है कि रोशन मोटे हैं इसलिए सेक्स नहीं कर सकते हैं। साथ ही श्राबंती लगातार रोशन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड को फोन करती रहती है और कहती है कि रोशन ने उनके एक करोड़ रुपये ले लिए हैं। 

34 वर्षीय श्राबंती बांग्ला फिल्मों का लोकप्रिय नाम है और उनके नाम के आगे कई हिट फिल्में दर्ज हैं। उन्होंने 2013 में फिल्ममेकर राजीव कुमार बिस्वास से शादी की थी और 2016 में तलाक ले लिया। 2016 में मॉडल कृष्ण व्रज से शादी कर 2017 में तलाक ले लिया। 2019 में उन्होंने रोशन सिंह से शादी की। 

श्राबंती भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। बेहाला पश्चिम सीट से वे चुनाव हार गई थीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी