'सालार' की रिलीज से पहले होम्बले फिल्म्स ने शेयर किया 'बघीरा' का धमाकेदार टीजर

WD Entertainment Desk
रविवार, 17 दिसंबर 2023 (13:35 IST)
Film Bagheera Teaser: होम्बले फिल्म्स, भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कंटेंट निर्माता में से एक है। उन्होंने फैंस और दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 1 और 2, और वैश्विक सन्सेशन कांतारा जैसे विविध कंटेंट के साथ एंटरटेन किया है। ऐसे में अब वे अपने अगले सबसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट, सालार पार्ट 1: सीजफायर के भव्य रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। 
 
इस फिल्म के शानदार रिलीज से पहले, प्रोडक्शन हाउस ने अपने फिल्मोग्राफी के खजाने से एक और रोमांचक प्रोजेक्ट के टीजर से पर्दा उठाया है और उन्होंने अपने अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट 'बघीरा' का टीज़र लॉन्च किया है। मुख्य अभिनेता श्रीमुरली के जन्मदिन के इस अवसर पर, होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर जाकर 'बघीरा' के एक मिनट 26 सेकंड लंबे एक्शन-पैक्ड टीजर को रिलीज किया।
 
फिल्म का यह टीजर 'बघीरा' की दुनिया की एक दृष्टि प्रदान करता है और भी हमें उस फिल्म के भव्य और रोमांचक ड्रामे का परिचय कराता है। होम्बले फिल्म्स के अलावा, 'बघीरा' को और भी रोमांचित बनाने वाली एक बात यह है कि फिल्म का लेखन KGF चैप्टर 1 और 2 और जल्द ही रिलीज होने वाली 'सालार पार्ट 1 सीज़फायर' के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है।
 
होम्बले फिल्म्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, आप सभी के लिए पेश है बघीरा का टीजर। हमारे 'रोरिंग स्टार' श्री मुरली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' इसके साथ उन्होंने यूट्यूब की लिंक भी दी है, जिस पर लोग टीजर देख सकते हैं।
 
'सालार पार्ट 1 सीजफायर' के बारे में बात करें तो एक्शन से भरपूर ड्रामा में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू हैं और इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है और यह 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
इस बीच, काम के मोर्चे पर, होम्बले फिल्म्स अपने बहुप्रतीक्षित 'कांतारा चैप्टर 1' के साथ दर्शकों को एक सिनेमाई तमाशा और दिव्य यात्रा पर ले जाएगा। इसके अलावा भविष्य के लाइन-अप में 'टायसन' भी है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख