साल 1993 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। काफी समय से इस फिल्म के सीक्लवल को लेकर चर्चा चल रही है।
ईटाइम्स संग बात करते हुए सुभाष घई ने कहा, हां, स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है। अब हमारे सामने स्टार कास्ट को साइन करने की चुनौती है। इसके अलावा टेक्निकल काम को भी फाइनलाइजड करना है। हालांकि, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित इसके लिए रेडी हो।
रिपोर्ट के अनुसार, खलनायक के सीक्वल में नए कलाकारों के साथ नई कास्ट होगी, जबकि ऑरिजनल स्टार्स संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्पेशल अपीयरेंस देकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे।
बता दें कि एक्शन-क्राइम फिल्म 'खलनायक' को सुभाष घई ने लिखा और निर्देशित किया था। और प्रोड्यूस भी किया था। संजय दत्त, माधुरी दीक्षित के साथ जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में संजय दत्त ने एंटी हीरो बल्लू बलराम का किरदार निभाया था।