सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने मिलाए हाथ, धमाकेदार फिल्म करेंगे साथ

सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने बतौर हीरो और निर्देशक के 'घायल', 'घातक' और 'दामिनी' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। ये सनी देओल के करियर की श्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। पिछले 22 वर्ष से दोनों ने साथ में फिल्म नहीं की है और इससे बॉलीवुड को बहुत नुकसान हुआ है। दर्शकों को इस जोड़ी की कुछ उम्दा फिल्म देखने को मिल जातीं और सिनेमा वालों को पैसा कमाने का मौका मिल जाता।  
 
दोनों के बीच एक फिल्म को लेकर विवाद हो गया था। शहीद भगत सिंह पर दोनों ने फिल्म बनाने की सोची। सनी का कहना था कि बॉबी देओल को लेकर यह फिल्म बनाओ जबकि संतोषी ने अजय देवगन को लेकर अड़े रहे। 
 
आखिरकार दोनों ने फिल्में बनाईं और एक ही दिन रिलीज भी की। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इसी के साथ सनी-संतोषी के बीच दुश्मनी हो गई। इस समय दोनों के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। 
 
फिल्म निर्माता-निर्देशक आनंद एल. रॉय ने दोनों को साथ में लाने की सोची है। कुछ महीने पहले सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने सनी के ऑफिस में मुलाकात भी थी जिसका फोटो सनी ने ट्वीट भी किया था। 


 
खबर है कि 'फतेह सिंह' नामक फिल्म में संतोषी और सनी साथ काम करेंगे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर संतोषी पिछले पांच साल से काम कर रहे हैं। वे सनी के साथ यह फिल्म बनाना चाहते हैं। यह एक पीरियड फिल्म होगी। 
 
सनी के एक्शन अवतार को संतोषी फिर लाना चाहते हैं और उनके मुताबिक यह फिल्म इसके लिए परफेक्ट है। हालांकि दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्दी इस बारे में घोषणा की जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी