बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का ट्रेंड चल रहा है। अब तक कई हिट फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं अब सनी देओल की एक सुपरहिट फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से पहले सनी देओल की हिट मूवी 'घातक' बड़े पर्दे पर दोबारा दस्तक देगी।
घातक की री-रिलीज का ऐलना सनी देओल ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। फिल्म 'घातक' को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 21 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बुक माय शो एप पर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
1996 में रिलीज फिल्म 'घातक' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में सनी देओल के जबरदस्त एक्शन, दिल छूने वाली कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया था। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है।