वैसे तो सनी देओल की मूवी 'द ब्लाइंड केस' को 2020 में रिलीज करने की ही प्लानिंग थी, लेकिन कोरोनावायरस ने ऐसी कई प्लानिंग्स पर पानी फेर दिया। यह मूवी अब 2021 में रिलीज होगी क्योंकि इसका बहुत सारा काम अभी बाकी है।
सनी के फैंस को भी इस बात की कम जानकारी है कि उनके फेवरेट हीरो ने यह एक्शन थ्रिलर मूवी साइन की है। सनी ने फिल्म साइन करते समय कहा था कि यह जोरदार विषय है जिसमें एक्शन और सस्पेंस का तड़का है। ऐसा किरदार मैंने अब तक नहीं निभाया है।
सनी इस फिल्म में एक्स आर्मी ऑफिसर बने हैं जो कि अब दृष्टिहीन है। यह ऑफिसर अपनी कमी के बावजूद चार युवाओं की एक बदमाश के खिलाफ लड़ने में मदद करता है। सनी वैसे तो कई बार आर्मी ऑफिसर फिल्मों में बने हैं, लेकिन इस तरह का किरदार वे पहली बार अदा कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मकार हनु राघवपुडी कर रहे हैं। 'द ब्लाइंड केस' किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रिमेक नहीं है। यह एक फ्रेश स्टोरी पर बेस्ड मूवी है।
फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2020 में शुरू होनी थी, लेकिन महामारी के चलते टल गई। बाद में फिल्म का काम शुरू हुआ और अभी काफी काम बाकी है। इसके कारण फिल्म 2021 के सेकंड हाफ में ही रिलीज हो पाएगी।