टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए राजीव ने कहा, हम सभी दुबई में अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहे थे और एक हैप्पी फैमिली की तरह मौज-मस्ती कर रहे थे। मैंने देखा कि चारू मेरे 20 साल से सबसे अच्छे दोस्त से मेरी पीठ पीछे बात कर रही थी। उसने उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया था।
राजीव ने कहा, जब भी उससे पूछा गया तो वह चुप हो गई। उसके कई मेल फ्रेंड हैं, फिर भी उसने मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ सीक्रेटली दोस्ती करके अपनी सीमा पार कर ली, तब से चारू और मेरे बीच चीज़ें खराब हो गईं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।
बेटी जियाना को लेकर राजीव ने कहा, मुझे कई बार अपनी बेटी से मिलने से रोका गया है। मैं उसे बहुत मिस करता हूं। वह बहुत छोटी है। उसे इन सब चीजों की समझ नहीं है। लेकिन मैं एक पिता हूं और ये मेरे लिए बहुत दर्दनाक है। अब एकमात्र ऑप्शन अदालत में मुकदमा लड़ना है।