रजत कपूर एक जबरदस्त स्टोरीटेलर हैं, जो अपने हटके फैसलों और दमदार एक्टिंग से हमेशा कुछ अलग ही दिखाते आए हैं। वो उन कलाकारों में हैं जो फिल्मों में दिखावे से ज़्यादा कहानी को तवज्जो देते हैं। उनके निभाए किरदार और कहानियां सादगी में भी गहराई लिए होती हैं, जो सीधे दिल को छू जाती हैं।
एक बार फिर रजत कपूर एक अलग ही अंदाज़ में लौटे हैं, इस बार प्राइम वीडियो की हॉरर सीरीज़ 'खौफ' में एक हटके किरदार निभाते हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट की ओर क्या खींच लाया, इसे करने में उन्हें कैसी क्रिएटिव खुशी मिली, और क्यों ये किरदार अब तक के उनके निभाए रोल्स से बिल्कुल अलग है।
'खौफ' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रजत कपूर ने कहा, ये किरदार अब तक के मेरे किसी भी रोल से बिल्कुल अलग है। जब मुझे कॉल आया और मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं सच में एक्साइटेड हो गया था। ऐसा लगा जैसे ये मेरे लिए एक बड़ा बदलाव है, अब तक जो किया है उससे बिल्कुल हटकर।
अपने रोल के बारे में बात करते हुए रजत कपूर ने कहा, ये किरदार अब तक के मेरे किए गए किसी भी रोल जैसा नहीं है। जब कॉल आया और स्क्रिप्ट पढ़ी, तो अंदर से एक एक्साइटमेंट था। लगा जैसे कुछ नया, कुछ अलग करने जा रहा हूँ, जो अब तक किया है, उससे एकदम हटकर।
रजत कपूर ने बताया, पंकज और स्मिता से मिलने से पहले ही मैंने जो मटेरियल पढ़ा था, वो पढ़ते ही एक अजीब सी सनसनी महसूस हुई। रीढ़ में सिहरन सी दौड़ गई, जो आमतौर पर नहीं होता। मैं उस वक्त ही रोल को लेकर काफी जुड़ाव महसूस कर रहा था। कई बार ऐसा होता है कि किरदार वैसा नहीं बन पाता जैसा सोचा था, लेकिन यहां उल्टा हुआ।
उन्होंने कहा, शूटिंग का एक्सपीरियंस, कॉस्ट्यूम, मेकअप सबने इसे और भी खास बना दिया। यह उन चंद प्रोजेक्ट्स में से एक है जिसे लेकर मैं सच में एक्साइटेड हूं। आमतौर पर मुझे अपने काम को लेकर इतनी एक्साइटमेंट नहीं होती, लेकिन इस बार कुछ अलग है।
'ख़ौफ' से क्रिएटर और शो रनर के तौर पर स्मिता सिंह डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज को संजय रौतरे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स बैनर तले एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है। पंकज कुमार और सूर्य बालकृष्णन ने इसे डायरेक्ट किया है। शो में मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। 'ख़ौफ' 18 अप्रैल को भारत समेत 240 से ज़्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।