सनी देओल ने नेपोटिज्म पर रखी अपनी राय, बोले- अगर मेरे पिता अभिनेता नहीं होते तो...

WD Entertainment Desk

सोमवार, 7 अगस्त 2023 (12:15 IST)
Sunny Deol on Nepotism: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म सनी एक बार फिर तारा सिंह बनकर पाकिस्तान जाने वाले हैं। फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल अर उत्कर्ष शर्मा नजर आने वाले हैं। इन दिनों फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में बिजी है।
 
हाल ही में सनी देओल ने फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी। जब सनी देओल से बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद और नेपोटिज्म पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि उनके पिता धर्मेन्द्र अभिनेता नहीं होते तो शायद वह भी अभिनेता नहीं होते, हालांकि सफलता व्यक्तिगत होती है।
 
सनी देओल ने कहा, यदि उनके पिता धर्मेन्द्र अभिनेता नहीं होते तो शायद वह भी नहीं होते। यदि उनके पिता कुछ और काम करते तो शायद वह भी वही काम कर रहे होते। नफरत और नेपोटिज्म उन लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है, जो परेशान हैं। यदि कोई पिता अपने बेटे या बेटी के लिए कुछ करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है? 
 
उन्होंने कहा, यदि पिता अपने परिवार के लिए नहीं करेगा तो वह किसके लिए काम कर रहा है? लोगों को यह समझना होगा कि एक परिवार में बच्चा अपने पिता को फॉलो करता है। भले ही फिल्म इंडस्ट्री में आने का अवसर उन्हें अपने पिता की वजह से मिला है, लेकिन सक्सेस हासिल करना व्यक्तिगत होता है। मेरे पिता ने मुझे अभिनेता बनने के लिए नहीं कहा था। मैं अपने बच्चों को भी एक्टर बनाने के बारे में भी नहीं सोच सकता। पापा बहुत बड़े आइकन हैं और मैंने अपनी पहचान बनाई।
 
फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर हमेशा से विवाद होता है। स्टार किड्स को आसानी से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिल जाता है, जबकि टैलेंटेड आउट साइडर्स को काम के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। स्टार किड्स हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर होते हैं। सनी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए चार दशक हो गए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी