सनी लियोन को फिल्म 'मस्तीजादे' में निर्देशक मिलाप झवेरी ने खूब बिकनी पहनाई है। उन्होंने सनी को इतने हॉट तरीके से पेश किया है कि सेंसर बोर्ड हिल गया और फिल्म को पास करने से मना कर दिया। कई कट्स लगने के बाद सेंसर माना और अब फिल्म देख कर पता चलेगा कि सनी इस फिल्म में कितनी हॉट हैं। जनवरी 2016 में यह फिल्म प्रदर्शित होगी।