सनी लियोनी के पति ने ऐसी फोटो की पोस्ट कि मच गया बवाल
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने फादर्स डे पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें सनी, डेनियल और उनकी गोद ली हुई बेटी निशा नजर आ रही है।
इस तस्वीर पर लोगों ने इसलिए आपत्ति ली कि क्योंकि सनी और उनकी बेटी न्यूड लग रहे हैं जबकि डेनियल टॉपलेस हैं। सनी ने खुद को छिपाते हुए निशा को पकड़ रखा है।
इस तस्वीर पर लोगों ने सनी और डेनियल को जमकर ट्रोल किया है। कुछ लोगों ने बचाव भी किया है, लेकिन इनकी संख्या कम है।