सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है और दोनों के तीन बच्चे हैं। बेटी निशा सात साल की है और जुड़वां बेटे अशर और नोह 3 साल के हैं।
इस समय सनी और डेनियल अपने बच्चों को पूरा समय दे रहे हैं। शायद इसीलिए सनी ने काम करना कम भी कर दिया है। सनी लियोनी को चिंता हो रही है कि जब बच्चे बड़े होंगे तो कुछ बातें वे सनी के बारे में पसंद ना करें।
ई-टाइम्स से बातचीत में सनी ने कहा- जब मेरे बच्चे बड़े होंगे तो संभवत: वे मेरी कुछ बातें पसंद ना करें और हम सब जानते हैं कि वो क्या हैं। हम बातों के जरिये उन्हें समझाएंगे कि ऐसा क्यों हुआ ताकि वे घर के बाहर उठने वाले प्रश्नों का सामना कर सकें।
सनी आगे कहती हैं- मैंने मेरी राह चुनी और बच्चों को पता होना चाहिए कि वे अपनी राह चुन सकते हैं बशर्ते वे किसी को भी किसी भी तरह नुकसान न पहुंचाएं। मेरा एक बेटा फायर फाइटर बनना चाहता है। मेरी बेटी निशा को बैले और पियानो पसंद है। वह दोनों सीख रही है।
सनी की तमिल फिल्म फिल्म 'कोटेशन गैंग' और हॉरर-कॉमेडी 'ओह माय घोस्ट' जल्दी ही रिलीज होने वाली है।