शूटिंग के दौरान सैकड़ों की संख्या में कीड़े आए और कुछ सनी के आसपास मंडराने लगे। यह देख सनी तेजी से रजनीश दुग्गल की ओर भागी। रजनीश ने उसी दौरान 'फिअर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी' में भाग लिया था और सनी का मानना था कि रजनीश अब किसी भी किस्म के कीड़ों से डरते नहीं होंगे। रजनीश की ओर दौड़ते हुए सनी 'बचाओ-बचाओ' चिल्लाती जा रही थी। रजनीश को मदद तो करनी ही थी।