सनी लियोनी ने बताया कि पहला किस उन्होंने किसके साथ किया था

Webdunia
वैसे तो सनी लियोनी पर वेब सीरिज बन चुकी है और उसमें सनी से जुड़ी कई बातें उजागर हो गई हैं, इसके बावजूद सनी के बारे में जानने की दिलचस्पी लोगों में कम नहीं हुई है। 

हाल ही में सनी लियोनी का एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें उनके पहले चुम्बन और उसके अनुभव के बारे में पूछा गया। बेबाक सनी ने सब कुछ बता दिया।

सनी को अपना पहला किस अच्छी तरह याद है। उन्होंने बताया कि जब वे हाई स्कूल में पढ़ती थी तब उन्होंने पहली बार लिप-लॉक किए थे।  

आखिर किसे दिया था किस? सनी ने उसका नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि वह उनका बॉयफ्रेंड था। लेकिन इस किस के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। 
Photo : Instagram


सनी और उनके बॉयफ्रेंड की यह हरकत सनी के पिता ने देख ली। इसके बाद घर पर बिग फैमिली ड्रामा हुआ।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख