दरअसल, सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सभी पोस्ट डिलीट करके फैंस को सकते में डाल दिया है। सुशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। सुशांत आए दिन किसी ना किसी चीज को शेयर करते ही रहते है। उनके इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोवर्स है। हालांकि इसका सुलासा खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों सुशांत ने अपनी सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
पिछले दिनों सोनम कपूर ने भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर अपना नाम चेंज कर लिया था। उन्होंने सोनम कपूर की जगह अपना नाम जोया सिंह सोलंकी रख लिया था। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा यंगस्टर्स एक्टिंव रहते हैं। ऐसे में एक्टर्स खुद के और अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इसे सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म मानते हैं।