पटना से मुंबई तक का सफर तय कर बॉलीवुड स्टार बनने वाले सुशांत सिंह राजपूत को एक फिल्म में काम ना कर पाने का हमेशा मलाल रहा। खबरों के अनुसार सुशांत शेखर कपूर के साथ फिल्म 'पानी' में काम करने वाले थे। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अनाउंस किया गया था लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी।
बताया जाता है कि शेखर कपूर इस फिल्म को रितिक रोशन के साथ बनाना चाहते थे लेकिन आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदारो के चलते रितिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा शेखर इस फिल्म को किसी हॉलीवुड स्टार के साथ बनाने का भी प्लान कर रहे थे हालांकि उन्होंने आखिरकार इस रोल के लिए सुशांत सिंह राजपूत को चुना था।