स्वरा ने जिस ट्वीट को शेयर किया उसमें लिखा हुआ था- मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया। मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे। इसके बाद से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जाने लगा।
कई यूजर्स ने कहा कि मुगल लुटेरे हैं और उन्होंने देश के कई हिंदुओं की हत्याएं की। एक यूजर ने स्वरा पर तंज कसते हुए लिखा- इनकी बातों को ज्यादा तवज्जो न दिया जाए। एक यूजर ने लिखा- ये ठीक उसी तरह है जिस तरह तुमने भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया। मुगलों का समर्थन करने पर कई लोग स्वरा भास्कर से नाराज़ नज़र आए।