हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी मिली है। एक्ट्रेस को स्पीड पोस्ट के जरिए एक खत मिला है, जिसमें जान से मारने की बात की गई है।
बता दें कि स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। अपने बेबाक अंदाज की वजह से एक्ट्रेस को अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पडता है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने उदयपुर में हुए हत्याकांड पर भी भुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था, अपराधियों के साथ तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए।