खबरों के अनुसार स्वरा भास्कर ने बच्चे को गोद लेने का प्लान बना रही हैं। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसके बाद अब स्वरा बच्चा गोद लेने की वेटिंग लिस्ट में हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने कहा कि उन्हें हमेशा से ही परिवार और बच्चे की ख्वाहिश थी। मुझे लगता है कि अडॉप्शन एक ऐसा रास्ता है, जिससे मैं अपने इस सपने को पूरा कर सकती हूं। गोद लेने का फैसला करने से पहले मैंने कई ऐसे दंपतियों से मुलाकात की जिन्होंने बच्चा गोद लिया है।
स्वरा ने बताया कि उनके इस निर्णय पर परिजन भी साथ हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने अडॉप्शन के लिए अप्लाई कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि लंबी प्रक्रिया होने के कारण मुझे थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन अब पेरेंट्स बनने के लिए मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा।