पुलवामा हमले के बाद टी सीरीज ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने को किया अनलिस्ट

पुलवामा में सीआरपीएएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले का असर देश भर में नजर आ रहा है। पूरे देश में इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तानी सिंगर आतिफ आतिफ असलम के गाने 'बारिशें' को यूट्यूब पर से हटा दिया है।


टी सीरीज ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन आतिफ असलम ने गाया हुआ गाना अनलिस्ट टैग के साथ यूट्यूब पर दिखाई दे रहा है। टी सीरीज ने आतिफ असलम के गाने को 12 फरवरी रिलीज किया था। लेकिन पुलवामा में जवानों पर हुए अटैक के बाद टी सीरीज ने इस गाने को हटाने का बड़ा फैसला लिया। 
 
आतिफ असलम के इस गाने में उनके साथ सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म फेम एक्ट्रेस नुसरत भी नजर आईं थी। ये गाना रिलज होने के बाद ही वायरल हो गया था। इस आंतकी हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग तेज हो गई है।
 
बता दें कि वीडियो को अनलिस्ट कर दिए जाने के बाद यह यूट्यूब के सर्च रिजल्ट्स में शो नहीं होता है। यूजर इसे तभी देख सकता है जब या तो इसका सीधा लिंक उसके पास हो या फिर वह उस विशिष्ट यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे देख सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी