फिल्म में तापसी पन्नू ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन के कत्ल की जांच कर रही है। लेकिन उसकी नजरें धीरे-धीरे कमजोर हो रही हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि तापसी फिल्म में डबल रोल निभा रही हैं। जिनमे से एक का नाम गायत्री और दूसरी का नाम गौतमी है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि तापसी किसी बड़े राज से अनजान है, जो उसके पति को पहले से ही पता है। एक सीन में डॉक्टर गायत्री को बताते हैं कि उनकी आखों की रोशनी कम होती जा रही है और उजाला उसकी आंखों के लिए जहर है।