अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज रिलजी हो गया है। फिल्म में मिताली राज की आठ साल की बच्ची से लेजेंड बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। ट्रेलर में 'नज़रिया बदलो, खेल बदल गया' का संदेश सम्मोहक संवादों और मिताली की भूमिका निभाने वाली प्रतिभाशाली तापसी की झलकियों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ समाहित है।