तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

सोमवार, 20 जून 2022 (10:47 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल लंबे करियर के अपने रिकॉर्ड तोड़ के लिए जानी जाने वाली पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है। 

 
अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज रिलजी हो गया है। फिल्म में मिताली राज की आठ साल की बच्ची से लेजेंड बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। ट्रेलर में 'नज़रिया बदलो, खेल बदल गया' का संदेश सम्मोहक संवादों और मिताली की भूमिका निभाने वाली प्रतिभाशाली तापसी की झलकियों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ समाहित है। 
 
भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक, सौरव गांगुली द्वारा काफी चर्चा के बीच ट्रेलर लॉन्च किया गया।  फिल्म का ट्रेलर शानदार है।
 
फिल्म में तापसी के साथ विजय राज अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी