एक बिना अनुभव वाली युवा पत्रकार, जोकि रहस्यमयी तरीके से हुई कुछ सड़क दुर्घटनाओं की गुत्थी को सुलझाती है, उसका किरदार हिन्दी संस्करण में करने के लिए एक दमदार अभिनेत्री की तलाश अरसे से चल रही है।
समांथा का कहना है कि वो दक्षिण भारतीय फिल्में करके ही खुश हैं और फिलहाल वो अपना हिन्दी डेब्यू नहीं करना चाहती हैं। समांथा को इससे पहले भी कई हिन्दी प्रोजेक्ट्स का काम ऑफर हुआ है, लेकिन उन्होंने हर बार यह कहकर टाल दिया कि, 'मैं यहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करके खुश हूं।'
तापसी ने इस साल बदला, गेम ओवर, मिशन मंगल और सांड की आंख जैसी चार फिल्में दी हैं। जिसमें फिल्म मिशन मंगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। तापसी के पास इन दिनों थप्पड़ और रश्मि रॉकेट जैसी फिल्में हैं।