'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होने वाली है इस एक्ट्रेस की एंट्री, अर्जुन कपूर की फिल्म में कर चुकी हैं काम

गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (17:36 IST)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 13 साल से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस शो के हर किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस शो में हाल ही में राकेश बेदी और अराधना शर्मा की एंट्री हुई है। अब शो में एक और नई एंट्री होने जा रही है। 

 
फिल्म पानीपत में कृति सेनन और अर्जुन कपूर की को-स्टार रहीं अर्शी भारती अब तारक मेहता में नजर आने वाली हैं। वह इस शो बेहद दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली हैं। अर्शी तारक मेहता के बॉस राकेश बेदी की सेक्रेटरी का रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं। 
 
खबरों के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट को ज्वॉइन करने के बाद अर्शी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, इस शो में एंटर होने के लिए मेरा ऑडिशन हुआ, और ऑडिशन देने के बाद मैं भूल गई, जैसे सभी एक्टर भूल जाते हैं। लेकिन एक हफ्ते के अंदर मुझे प्रोडक्शन से फोन आया। कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे फोन किया और बताया कि मैं शॉर्टलिस्ट हुई हूं।
 
उन्होंने कहा, पहले तो मुझे याद नहीं आया, फिर जब उन्होंने तारक मेहता शो का नाम लिया फिर मुझे याद आया। मुझे जरा भी यकीन नहीं था कि मुझे ये रोल मिल जाएगा। फिर रात में मुझे बताया गया कि कल से शूट होना है आपका। मैं बहुत खुश हूं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी