तहलका के बाहर होने पर उनकी पत्नी दीपिका का रिएक्शन भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दीपिका कहती हैं, मैं अभी न्यूज देखी, जिसमें बताया जा रहा है कि सनी को एविक्ट कर दिया गया है, बिग बॉस हाउस से। खबर ये हैं कि उन्होंने फिजिकल किया है।
उन्होंने कहा, मैं आपको बता दूं कि फिजिकल तो ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा कि मैं अभी क्लिप्स देखी है। मतलब की कोई आपको कितना भी प्रवोक करे कुछ भी कहे। पहली बात ये कि उसने गला नहीं दबाया किसी का, उसने सिर्फ टीशर्ट पकडा है। अगर कोई किसी को प्रवोक करेगा तो थोड़ा रिएक्ट करेगा ही, ऐसा नहीं कि घर के अंदर कोई रिएक्ट ही नहीं करता है।
दीपिका ने कहा, अगर वो ईशा के लिए दुनिया से लड़ जाता है, तो अरुण से मेरे पति तहलका बहुत प्यार करता है। दोस्ती अगर दिल से होती है, तो अपने इंसान के लिए कोई कुछ नहीं बर्दाश्त करता। ये चीज अभिषेक को समझनी चाहिए। अगर इसी कारण से तहलका को बाहर किया गया है, तो यहां पर अभिषेक को आवाज उठानी चाहिए थी, क्योंकि अभिषेक भी ईशा के लिए कुछ नहीं सुनता।