थलपति‍ विजय और अजित कुमार की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर, थिएटर्स के बाहर भिड़े फैंस

WD Entertainment Desk

बुधवार, 11 जनवरी 2023 (16:22 IST)
साउथ इंडस्ट्री में जब भी कोई बड़े स्टार की फिल्म सिनेमाघर में लगती है तो यह उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। फैंस अपने चहेते सुपरस्टार के पोस्टर को दूध से नहलाते और उनकी आरती करते भी दिखते हैं। वहीं अब दो सुपरस्टार के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। 

 
साउथ के दो सुपरस्टार थलपति विजय और अजित कुमार की फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ऐसे में इन दोनों स्टार्स के फैंस आमने-सामने हो गए। सालों बाद ऐसा हुआ है जब दक्षिण में दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। एक थलपति विजय की फिल्म 'वरिसु' और दूसरी अजित कुमार की फिल्म 'थुनिवु'। 
 
दोनों फिल्मों को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा हैं। इसी उत्साह में दोनों के फैंस थिएटर के बाहर आपस में झगड़ पड़े। थलपति विजय के फैंस ने सिनेमाघर के बाहर ले‍गे अतिज कुमार की फिल्म के पोस्टर फाड दिए। वहीं अजित कुमार के फैंस ने भी थलपति विजय की फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और उनमें आग तक लगा दी। 
 
खबरों के अनुसार स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। वहीं तमिलनाडु सरकार ने दोनों की फिल्मों के सुबह 4 और 5 बजे के शो कैंसिल कर दिए। इससे पहले 2014 में, विजय और अजीत की फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी