कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है। 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा, सुदेश लहरी चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार नजर आते हैं। अब इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
खबरों के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इसका मतलब ये है कि अब दर्शकों को हर हफ्ते हंसी का डोस नहीं मिल पाएगा। कपिल शर्मा के एक पोस्ट के बाद से शो के बंद होने की चर्चाएं तेज हो गई है। दरअसल, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा की है।