भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का टोटल कलेक्शन 116.45 करोड़ हो गया है। फिल्म दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ का आकंड़ा पार कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी डब की जाएगी।
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर जैसे कलाकार है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितो के नरसंहार पर आधारित है।