सैफ अली खान की इस आदत से परेशान हैं करीना कपूर

Webdunia
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक है। सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी की तैयारी में बिजी हैं तो करीना कपूर रेडियो शो व्हॉट वूमन वॉन्ट शो लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा के साथ कोमल नहाटा के चैट शो में पहुंचीं। जहां करीना ने अपने पति सैफ अली खान की एक खास आदत के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सैफ की कौन सी आदत से वे सबसे ज्यादा चिढ़ती हैं।
 
करीना कपूर ने बताया कि सैफ को उनसे ज्यादा फूट मसाज से प्यार है। सैफ दुनिया में कहीं भी चले जाए उन्हें हर जगह फूट मसाज चाहिए। चाहे वो एयरक्राफ्ट में हो, एयरपोर्ट लॉन्ज में हो, सैफ वहां पहले होंगे जो फूट मसाज कराएंगे और कहेंगे चलो अरे हां पैर दबा दो। 
 
इस शो में करीना से जब पूछा गया कि वह सारा को डेट को लेकर क्या सलाह देना चाहेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि कभी अपने पहले हीरो को डेट मत करना। करीना कपूर और सारा अली खान एक दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली हैं। दोनों एक-दूसरों को फ्रेंड की तरह से समझते हैं। 
 
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म गुडन्‍यूज की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इसके साथ ही वह करण जौहर की मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म ‘तख्‍त’ में भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। वहीं सैफ ने नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म हंटर की शूटिंग खत्म की है। वे सैक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग भी कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख