सारा अली खान जल्द ही नजर आएंगी विज्ञापन में, बनीं इस प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसेडर

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान दो बैक-टू-बैक हिट फिल्में देने के बाद सबसे कामयाब स्टारकिड बन चुकी हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सारा ने रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में भी काम किया है।
 
सारा अली खान को अब तक कमर्शियल में नहीं देखा गया है लेकिन अब वो जल्द ही अपने पहले एड में नजर आएंगी। सारा को अपना पहला ब्रांड एंडोर्समेंट मिल गया है। सारा को एक हेयर रिमूवल प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। 
 
सारा ने वीडियो शेयर करके बताया बताया है कि वो जल्द ही ‘वीट’ नाम की एक हेयर रिमूवल क्रीम के एड में नजर आएंगी। सारा ने कहा, मैं अपने सबसे पहले ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर बेहद उत्साहित हूं। 
 
सारा से पहले कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर इस ब्रांड के लिए काम कर चुकी हैं। वीट का उत्पादन करने वाली कंपनी रेकिट बेनकाइजर के दक्षिण एशिया के मुख्य विपणन अधिकारी पंकज दुहन ने कहा,  नए ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर हम सारा अली खान का वीट परिवार में स्वागत करते हैं। वह नए जमाने की उन मजबूत महिलाओं की मिसाल हैं जो चुनौतियों से डरती नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी