सारा से पहले कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर इस ब्रांड के लिए काम कर चुकी हैं। वीट का उत्पादन करने वाली कंपनी रेकिट बेनकाइजर के दक्षिण एशिया के मुख्य विपणन अधिकारी पंकज दुहन ने कहा, नए ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर हम सारा अली खान का वीट परिवार में स्वागत करते हैं। वह नए जमाने की उन मजबूत महिलाओं की मिसाल हैं जो चुनौतियों से डरती नहीं है।