दमदार नहीं है ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का नया पोस्टर

Webdunia
दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का नया पोस्टर जारी हुआ है। पोस्टर में कोई नई बात नजर नहीं आ रही है।
 
फिल्म के चारों मुख्य किरदारों, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख साथ में नजर आ रहे हैं। इनके लुक वहीं है जो पिछले पोस्टर्स में नजर आ चुके हैं, लिहाजा नए पोस्टर में कोई विशेषता दिखाई नहीं दे रही है। 
 
फिल्म की रिलीज में एक महीने से भी कम का समय बाकी है, लेकिन फिल्म का अभी तक कोई माहौल नहीं बना है। फिल्म का ट्रेलर खास पसंद नहीं किया गया था। पब्लिसिटी में गरमाहट ही नहीं है इसलिए लग ही नहीं रहा है कि दिवाली पर कोई बड़ी फिल्म आ रही है।  
 
फिल्म के वीएफएक्स काफी कमजोर नजर आए और इससे आमिर खान भी‍ चिंता में डूब गए। खबर है कि उन्होंने कुछ सीन पर दोबारा काम करने के लिए कहा। 
 
8 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख