सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए ही दीवाने हो चले थे, लेकिन ट्रोलर्स कहा किसी को छोड़ते है आजकल। मौका मिलते ही शुरू हो जाती है ट्रोलिंग। ऐसे में टाइगर ज़िंदा है के लिए भी लोग पीछे नहीं हटे।
कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म की क्रिटिक्स भी तारीफ कर रहे हैं। इतनी बेहतरीन फिल्म होने के बावजूद फिल्म की ट्रोलिंग हो रही है। कई ट्रोलर्स का कहना है कि सलमान और कैटरीना को एक्टिंग नहीं आती, वहीं किसी ने कहा कि एक्शन सीक्वेंस अजीब थे।
एक ट्रोलर ने कहा कि टाइगर ज़िंदा है इतनी बुरी फिल्म है कि थिएटर से कुर्सियां भी बाहर निकल गईं। एक ट्विट आया कि भाई और कैटरीना साथ में बेहतरीन हैं, दोनों शानदार लगते हैं, दोनों शानदार एक्शन भी कर सकते हैं लेकिन दोनों एक्टिंग नहीं कर सकते।
एक ने फिल्म का रिव्यु देते हुए लिखा हाल ही में टाइगर ज़िंदा है देखी, सच है कि यह बकवास फिल्म है। कोई स्टोरी नहीं.. कोई एक्टिंग नहीं, सिर्फ एक्शन और सबसे खराब क्लाइमैक्स।
हो सकता है कई लोगों को यह फिल्म लॉजिक के हिसाब से पसंद ना आई हो, लेकिन फैंस ने इस फिल्म को सुपरहिट बना ही दिया है।