टाइगर श्रॉफ की बागी सीरिज बेहद लोकप्रिय रही है। बागी और बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी। बागी 3 का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन थोड़ा कम रहा। इसके दो कारण हैं। एक तो कोरोनावायरस के कारण सिनेमाघर बंद कर दिए गए जिसके कारण बागी 3 को पूरी तरह प्रदर्शन का मौका नहीं मिला। दूसरा कारण यह है कि बागी 3 सीरिज की पिछली दो फिल्मों की तुलना में कमजोर थी।
सीरिज में होगा ये ट्विस्ट
बागी सीरिज में हमेशा एक्शन बहुत दमदार रहा है। लेकिन स्टोरी लाइन में फिल्म थोड़ी कमजोरी लगती है। बागी 3 में यह कमी पूरी तरह उभरी थी। इसलिए इस बार कहानी को भी दमदार बनाया जा रहा है। साजिद का मानना है कि दमदार कहानी हो तो एक्शन को जस्टिफाई किया जा सकता है। फिल्म की शूटिंग 2022 से शुरू की जाएगी।
कौन होगी हीरोइन?
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टाइगर श्रॉफ तो फाइनल हैं, लेकिन हीरोइन अभी तय नहीं है। बागी और बागी 3 में श्रद्धा कपूर नजर आई थीं जबकि बागी 2 में दिशा पाटनी थीं। कहा जा रहा है कि संभवत: जैकलीन फर्नांडिस बागी 4 में नजर आ सकती हैं।