टाइगर श्रॉफ उन हीरो में से हैं जो पिछले कुछ समय में तेजी से उभरे हैं और एक खास स्थान उन्होंने बना लिया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग लेती है, वो उन्हें वरुण धवन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर से अलग करती है। बेहतरीन एक्शन हीरो के रूप में टाइगर ने पहचान बनाई है। 2 मार्च को जन्मे टाइगर बच्चों में भी बेहद लोकप्रिय हैं।
टाइगर का असली नाम है जय श्रॉफ, जो उनके पिता जैकी श्रॉफ से मिलता-जुलता है। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम है जयकिशन श्रॉफ, लेकिन फिल्मों में वे जैकी श्रॉफ के नाम से आए। इसी तरह से जय श्रॉफ ने फिल्मों में टाइगर श्रॉफ नाम से एंट्री ली है। वैस टाइगर का पूरा नाम जय हेमंत श्रॉफ है। हेमंत, जैकी के भाई का नाम था, जिसकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।