हाल ही में ट्वीटर पर रामू ने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने लिखा कि मार्शल आर्ट्स के प्रशंसक होने के नाते मैं यह जानना चाहता हूं कि टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल में बेहतर फाइटर कौन है। दोनों को लड़कर साबित करना चाहिए कि श्रेष्ठ कौन है? मैं टाइगर को श्रेष्ठ मानता हूं। यदि वे विद्युत जामवाल को चुनौती देते हैं तो मुझे लगता है कि विद्युत घबरा कर भाग जाएंगे। टाइगर को हैंड टू हैंड और किक टू किक फाइट की चुनौती देना चाहिए। मैं टाइगर पर शर्त लगाऊंगा और निश्चिंत हूं कि वे विद्युत को हरा कर ब्रूस ली के बाप सिद्ध होंगे।'