Tripti Dimri Birthday: फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन देकर रातोंरात नेशनल क्रश का टैग हासिल करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 23 फरवरी 1994 को गढ़वाल, उत्तराखंड में हुआ था।
तृप्ति डिमरी एक हिंदू परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता का नाम दिनेश और मां का नाम मीनाक्षी है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई फिरोजाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन की है। तृप्ति ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से एक्टिंग सीखी।