तू झूठी मैं मक्कार के कलेक्शन दूसरे दिन आए नीचे, वर्किंग डे का दिखा असर

Webdunia
शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (11:32 IST)
तू झूठी मैं मक्कार को होली की छुट्टी पर रिलीज किया गया, हालांकि देश के कुछ हिस्सों में उस दिन छुट्टी नहीं थी। साथ ही जहां पर छुट्टी थी वहां पर शो दोपहर 3 बजे बाद ही शुरू हो पाए। इसके बावजूद फिल्म के कलेक्शन 15.73 करोड़ रुपये रहे और इसे अच्छी शुरुआत माना गया। 
 
दूसरे दिन कलेक्शन में 34.27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई क्योंकि यह वर्किंग डे था। फिल्म के दूसरे दिन कलेक्शन 10.34 करोड़ रुपये रहे। इससे इस फिल्म से उम्मीद पाल रहे लोगों को झटका लगा है। हालांकि फिल्म से अभी भी उम्मीद है। 
 
अब फिल्म के शुक्रवार और शनिवार के कलेक्शन तय करेंगे कि फिल्म कितनी आगे तक जाएगी और उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन बेहतरीन रहेंगे। 
 
लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म दर्शाती है कि आज की पीढ़ी के लिए प्यार करना आसान है, लेकिन ब्रेकअप लेना आसान नहीं है। 
 
ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की है जबकि दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख