इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा लगता है कि पार्क में टहलना है, लेकिन हम वास्तव में कुछ और बेहतर करने जा रहे हैं, मिस्टर के की शानदार फिल्म बेल बॉटम! मस्टवॉच की स्क्रीनिंग।
ट्विंकल की इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐसा लग रहा है कि पार्क में टहल रहे हैं वो फिल्म बेलबॉटम को मस्टवॉच मानती हैं, मुझे नहीं।
बता दें कि फिल्म 'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है।
इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकार की अहम भूमिका में है।