उर्फी जावदे तार, गमले, बिस्तर, टेलीफोन, लाइट्स, फोटो जैसी कई चीजों से ड्रेस बनाकर पहन चुकी हैं। उर्फी जावेद का स्टाइल देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा लेता है। वहीं अब समर सीजन चालू होते ही उर्फी जावेद एकदम अलग ड्रेस पहने नजर आईं, जिसे देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।
वीडियो में उर्फी जावेद कह रही हैं, लोग कहते हैं मेरे कपड़े देखकर उनका सर घूम जाता है। क्या ये सच हैं। इसके बाद उर्फी की साथी आकर उनकी टॉप पर लगे पंखों को चालू कर देती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'आए ना चक्कर।'